20 मार्च 2025 - 15:37
ट्रम्प का पत्र यूएई ने सौंपा, ईरान को दो महीने का समय  

आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनेई को हाल ही में लिखे गए पत्र में नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने की समय-सीमा दी गई है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही अपने अटपटे फैसलों से विश्व जगत को हैरत मे डाल दिया है। ईरान को लेकर ट्रम्प के जिस पत्र के बारे मे मीडिया मे खबरें चल रही थी वह एक सप्ताह पहले संयुक्त अरब अमीरात के राजनयिक अनवर करकाश के हाथों तेहरान पहुंचाया गया है। 

अमेरिका अखबार एक्सियोस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनेई को हाल ही में लिखे गए पत्र में नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने की समय-सीमा दी गई है। 

एक्सियोस को पत्र के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह समय-सीमा या तो प्रस्ताव मिलने या बातचीत शुरू होने के बाद शुरू हो सकती है। यदि ईरान इस प्रस्ताव को अस्वीकार करता है, तो ईरान की परमाणु सुविधाओं के खिलाफ अमेरिका या अवैध राष्ट्र की ओर से सैन्य कार्रवाई होने की संभावना बढ़ जाएगी।  

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha