पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पड़ोसी देश में विद्रोही संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में इस समय पाकिस्तानी सेना के जवानों में दहशत का माहौल है। अब शाहबाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख आसिफ मुनीर के लिए सेना को एकजुट रखना मुश्किल साबित हो रहा है। काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी सेना पर हुए हमलों के बाद 2,500 जवान सेना छोड़ चुके हैं।
विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देते हुए न्यूज वेबसाइट ने दावा किया है कि सेना के भीतर बढ़ती असुरक्षा, लगातार हो रही सैनिकों की मौत और पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण पाक सेना के जवान घबराए हुए हैं। कई जवान पाकिस्तान में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई जैसे देशों में काम करके आर्थिक सुरक्षा को चुन रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के भीतर स्थिति गंभीर है, सैनिक जारी हिंसा और असुरक्षा का सामना करने से कतरा रहे हैं।
आपकी टिप्पणी