केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से लाए जा रहे विवादित वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में प्रदर्शन हुए, जिसमें इस बिल को वापस लेने की मांग की गई। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग पहुंचे थे। इस प्रदर्शन को आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा,डीएमके, अकाली दल, AIMIM,एनसीपी, और UIML समेत जमीअत उलमा ए हिंद, जमाते इस्लामी हिंद, जमाते इस्लामी अहले हदीस, शिया वक्फ बोर्ड और अंजुमन हैदरी, मौलाना कल्वे जव्वाद समेत मुस्लिम संगठन समर्थन कर रहे हैं। इस मौके पर कई दलों के नेता जंतर- मंतर पर पहुंचे हैं।
देश के कई राजनेटिक दलों ने खुलकर इस विरोध को अपना समर्थन दिया, तो चन्द्र बाबू नायडू और नितीश कुमार के दल जो केंद्र और अपने- अपने राज्यों में भाजपा की सहयोगी है, ने इसपर चुप्पी साध रखी है।
आपकी टिप्पणी