इस्राईल ने गज़्ज़ा मे जो जनसंहार किया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। हमास की आड़ में एक पूरी नस्ल को तबाह करने का इल्जाम नेतन्याहू के दामन पर हमेशा के लिए लगा रहेगा। ज़ायोनी सेना ने गज़्ज़ा में जो किया, वह धीरे-धीरे सबके सामने आ रहा है। गज़्ज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि उसके कर्मचारियों ने गुरुवार को अल-शिफा अस्पताल के कोर्ट यार्ड से 48 लाशें निकाली हैं।
अल शिफा गज़्ज़ा का कभी सबसे बड़ा अस्पताल हुआ करता था, लेकिन जंग के दौरान हमलों के बाद अब यह काफी हद तक खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस अस्पताल को ज़ायोनी सेना ने घेर लिया था और इस दौरान कई लोगों की मौत हुई थी। अस्पताल के बाहर सैकड़ों कब्र बनी हुई थीं। अल शिफा में मौजूद मरीजों ने इल्जाम लगाया था कि इस्राईल ने यहां शैलिंग की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।
आपकी टिप्पणी