14 मार्च 2025 - 15:24
 उर्दू में प्रार्थना करने पर टीचर और प्रिंसिपल का तबादला

आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों से उर्दू में प्रार्थना कराई थी।

बिहार मे एक स्कूल टीचर और प्रिंसिपल को भारी पड़ गया और उनका तबादला कर दिया गया। बिहार सरकार ने उर्दू में प्रार्थना को लेकर उठे विवाद के बाद गया जिले के एक स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा खातून और अजय कुमार सिंह नामक एक शिक्षक का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आंती पुलिस थाने के अंतर्गत जमालपुर इलाके में मौजूद स्कूल का यह मामला है। आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों से उर्दू में प्रार्थना कराई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने दोनों को उसी जिले में दूसरे इंस्टीट्यूट्स में ट्रांसफर कर दिया है और दोनों से इस मामले में सफाई मांगी है। आरोप है कि पुरुष टीचर ने हाल ही में प्रिंसिपल की मरज़ी के विरुद्ध उर्दू प्रार्थना का वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद उसे कुछ लोगों ने पीटा। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha