जुमे के होली होने के चलते देश के कई हिस्सों मे भारी धार्मिक तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी गई थी, इसी बीच बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह मे मुसलमानों ने हिंदुओं की तरह ही जमकर होली खेलते हुए अनूठी मिसाल पेश की है । देशभर में एक साथ होली खेली गई है और जुमे की नमाज अदा की गई है..वहीं, होली के दिन कई मस्जिदों को ढक भी दिया गया है। मुल्क में कुछ जगह मुसलमानों ने जुमे की नमाज पढ़ने से परहेज किया है और घर पर ही नमाज अदा की है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है और देवा शरीफ में मुसलमानों ने अनोखी होली खेली है।
बाराबंकी में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह है। यहां की होली दुनियाभर में मशहूर है। इस दरगाह पर हर साल होली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार भी वहां के मुसलमानों ने जमकर होली खेली। इस दौरान दरगाह जय श्री राम और हर हर बम बम के नारों से गूंज उठी। इस दरगाह पर क्या मुस्लिम और क्या हिंदू, सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
आपकी टिप्पणी