12 मार्च 2025 - 15:31
दक्षिण सीरिया मे एक बड़े हिस्से पर इस्राईल ने किया कब्जा 

अल-जौलानी को संबोधित करते हुए ज़ायोनी मंत्री ने कहा था कि "हर सुबह जब अल-जौलानी अपनी आंखें खोलेगा, तो वह जबल अल-शेख पर ज़ायोनी सेना को देखेगा और याद रखेगा कि हम यहां हैं।"

जिस समय हैयते तहरीरे शाम के आतंकी सीरिया मे जातीय सफाये मे लगे हुए ठीक उसी समय दक्षिणी सीरिया के एक बड़े हिस्से पर इस्राईल ने कब्जा जमा लिया है ।  ज़ायोनी सेना ने दक्षिणी सीरिया के कुनेत्रा प्रांत के बाहरी इलाके में स्थित "जबाता अल-खशाब" शहर में घुसपैठ कर उस पर नियंत्रण कर लिया है। अभी तक इस ज़ायोनी सेना के आक्रमण के बारे में और अधिक विवरण जारी नहीं किया गया है।

इस्राईल के इस नए कब्जे से कुछ ही घंटे पहले ज़ायोनी रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने सीरिया के कब्जे वाले क्षेत्र जबल अल-शेख की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि ज़ायोनी सेना सीरिया में असीमित उपस्थिति की तैयारी कर रही है।

सीरियाई अंतरिम सरकार के प्रमुख अबू मुहम्मद अल-जौलानी को संबोधित करते हुए ज़ायोनी मंत्री ने कहा था कि "हर सुबह जब अल-जौलानी अपनी आंखें खोलेगा, तो वह जबल अल-शेख पर ज़ायोनी सेना को देखेगा और याद रखेगा कि हम यहां हैं।"

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha