शुक्रवार के दिन होली के त्योहार और नमाज़े जुमा को लेकर मीडिया और राजनैतिक हलकों में बयानबाज़ी का दौर जारी है। इसी क्रम में बिहार के दरभंगा की मेयर का बयान मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जुमा और होली का मुद्दा गर्माया हुआ है और इस पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। अब दरभंगा की मेयर ने सलाह दी है कि जुमा के समाय का ध्यान रखते हुए होली को डेढ़ घंटे तक रोका जाए। दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा का कहना है कि नमाज का वक्त तो फिक्स है, और उसे बदला नहीं जा सकता है, ऐसे में होली को डेढ़ घंटे के लिए रोका जाना चाहिए।
12 मार्च 2025 - 13:26
समाचार कोड: 1542000

नमाज का वक्त तो फिक्स है, और उसे बदला नहीं जा सकता है, ऐसे में होली को डेढ़ घंटे के लिए रोका जाना चाहिए।
आपकी टिप्पणी