माहे मुबारक रमज़ान मे सीरिया में सत्ता पर काबिज आतंकी गठबंधन HTS के आतंकियों की हैवानियत चरम पर पहुँच गई है। सीरिया की नई सरकार के लड़ाके हजारों लोगों को मार चुके हैं। चिंता की बात यह है कि इस संघर्ष में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। युवतियों और विवाहित महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है, साथ ही उन्हें सरेआम निर्वस्त्र करके घुमाने की खबरें भी आ रही हैं।
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर लिखा, ‘सीरिया में हिंसा का खौफनाक मंजर: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर की हत्या! रमजान में भी..!! इसे तो पाक महीना कहते हैं!! सीरिया में नए शासनकाल में पिछले कुछ दिनों से हिंसा अनवरत जारी है। पुरुषों को भी कुत्तों की तरह घुटनों पर चलाया जा रहा है और महिलाओं की हो रही हैं नृशंस हत्याएं। इतना ही नहीं, सरकार समर्थक सुन्नी मुस्लिमों द्वारा महिलाओं की हत्या करने से पहले उन्हें सड़कों पर निर्वस्त्र दौड़ाया जा रहा है वह भी कथित पवित्र इस्लाम के नाम पर!! क्या यही है इस्लाम और रमजान का पाक नामा!! कट्टरपंथी मुस्लिम उलमा और उनकी संस्थाएं इस पर क्यों मौन हैं? क्या वे इस पर भी प्रदर्शन का साहस कर सकेंगे? छोटी छोटी बातों पर बड़े बड़े बोल बोलने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग और यूनाइटेड वुमेन जैसी कथित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वादी संस्थाएं किधर मुंह छुपा कर बैठी हैं?’
आपकी टिप्पणी