पाकिस्तान में नमाजे जुमा के गौरां बाद हुए एक धमाके में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान के अखोरा खटक स्थित दारुल उलूम मदरसा ए हक्कानिया में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीद-उल-हक की भी मौत हो चुकी है। शुरुआती रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट हमीदुल-हक को मारने के लिए किया गया है।
इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई। वह पूर्व JUI-S प्रमुख और ‘तालिबान के जनक’ कहे जाने वाले मौलाना समीउल हक हक्कानी के बेटे थे।
