26 फ़रवरी 2025 - 17:53
सीरिया पर इस्राईल के बर्बर हमले, सैन्य ठिकाने तबाह

इस्राईल लगातार सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है और हथियारों को नष्ट कर रहा है। इस बीच IDF ने एक बार फिर दक्षिणी सीरिया के अंदर सैन्य ठिकानों के साथ-साथ हथियार भंडारण स्थलों पर भीषण हमला किया है।

सीरिया में ज़ायोनी तकफ़ीरी अमेरिकी गठबंधन की सहायता से सत्ता हथियाने वाले तफरी आतंकी गुट हैयते तहरीरुश-शाम के दमिश्क़ पर क़ब्ज़े का इस्राईल जमकर फायदा उठाते हुए इस देश के मूलभूत ढांचे को नष्ट करने में लगा हुआ।  सीरिया के गोलन हाइट्स समेत कई महत्वपूर्ण हिस्सों को क़ब्ज़ा चुका इस्राईल इस देश के सैन्य तंत्र को लगभग खत्म कर चुका है। इस्राईल लगातार सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है और हथियारों को नष्ट कर रहा है। इस बीच IDF ने एक बार फिर दक्षिणी सीरिया के अंदर सैन्य ठिकानों के साथ-साथ हथियार भंडारण स्थलों पर भीषण हमला किया है।  ज़ायोनी सेना के इस हमले से सीरिया दहल गया।  ज़ायोनी सेना ने खुद एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।