17 फ़रवरी 2025 - 23:19
हमास की चेतावनीः नेतन्याहू ने जंग छेड़ी तो हम भी तैयार।

फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के वरिष्ठ नेता सामी अबू ज़ुहरी ने सोमवार शाम को इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह युद्ध शुरू करने की सोच रहे हैं, तो हमास इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

हमास: नेतन्याहू को नया सबक सिखाने के लिए तैयार हैं

फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के वरिष्ठ नेता सामी अबू ज़ुहरी ने सोमवार शाम को इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह युद्ध शुरू करने की सोच रहे हैं, तो हमास इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

अबू ज़ुहरी ने इस पर ज़ोर देते हुए कहा, "हमास अब भी मज़बूती से खड़ा है, भले ही हमें लंबे युद्ध का सामना करना पड़ा हो। हम नेतन्याहू को एक और सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि 'जनरल्स प्लान' ग़ज़ा में बुरी तरह नाकाम हो चुका है। अबू ज़ुहरी ने कहा, "नेतन्याहू ने पिछले 15 महीनों के दौरान ग़ज़ा के लोगों के खिलाफ तमाम तरह के जुल्म किए, लेकिन इसके बावजूद, हमारी स्थिति बातचीत में मज़बूत बनी हुई है।"

'जनरल्स प्लान' क्या है?

सितंबर 2024 में, इजरायली सेना के स्टाफ मुख्यालय के पूर्व ऑपरेशन प्रमुख जनरल गियोरा आयलैंड ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से की आबादी को जबरन विस्थापित करने और इसे एक पूर्ण सैन्य क्षेत्र में बदलने की योजना पेश की थी।

इजरायली सेना के कई जनरल्स ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसके चलते इसे 'जनरल्स प्लान' नाम दिया गया। इस योजना के तहत, ग़ज़ा के उत्तरी क्षेत्र की पूरी नाकेबंदी कर दी गई, मानवीय सहायता को रोक दिया गया और बचे हुए नागरिकों को भुखमरी की कगार पर पहुंचाने की कोशिश की गई, ताकि वे या तो इलाका छोड़कर भाग जाएं या फिर मारे जाएं।