नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी बोर्नो प्रांत में हुई एक झड़प में कम से कम छह सैनिक और 34 आतंकी मारे गए। नाइजीरियाई सैन्य प्रवक्ता एडवर्ड बुबा ने एक बयान में कहा मोटरसाइकिलों और ट्रकों पर सवार विद्रोहियों ने सैनिकों पर अचानक से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक फायरिंग हुई, बाद में कुल 40 लोगों की मौत पुष्टि हुई।