आस्तानए हज़रत अब्बास (अ.स.) के बौद्धिक और सांस्कृतिक मामलों के अध्यक्ष अकील अब्दुल हुसैन अल यासिरी ने खबर देते हुए कहा है कि हज़रत फातिमा ज़हरा (स.अ) की विलादत के अवसर पर, आस्तानए हज़रत अब्बास की तरफ से "दायरातुल मआरिफ़ फ़ातिमी" लॉन्च किया गया है।
फातिमा, क़ुरान, सुन्नत, इतिहास और साहित्य के आईने में नामक इस इनसाइक्लोपीडिया की 40 जिल्दें हैं जो उनके जीवन का विवरण दर्ज करने वाला अपनी तरह का सबसे बड़ा विश्वकोश है।
इसमें हज़रत ज़हरा (स.अ) अपने वालिद पैगंबरे इस्लाम के ज़माने और उनकी मौत के बाद की ज़िन्दगी को तफ्सील से बयान किया गया है।