जनवरी 2020 में गिरफ्तार किये गए शरजील इमाम को अभी तक ज़मानत नहीं मिल सकी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम रिट में जमानत पर सुनवाई नहीं करेंगे। यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर जमानत याचिका पर सुनवाई करे और जितनी जल्दी हो सके इस पर फैसला करे।
शरजील इमाम को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है। शरजील पर देशद्रोह और UAPA के तहत मामला चल रहा है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट ने शरजील की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया था।