ग़ज़्ज़ा संकट के बीच फिलिस्तीन और लेबनान के लिए समर्थन जुटाने के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर गए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब पहुंचने पर इराकची ने अपने सऊदी समकक्ष "फैसल बिन फरहान" से मुलाकात की और माध्यय पूर्व के हालात पर विचार विमर्श किया।
सऊदी अरब की यात्रा के दौरान ईरानी विदेश मंत्री की चर्चा का मुख्य केंद्र ग़ज़्ज़ा और लेबनान के घटनाक्रम के साथ-साथ क्षेत्र में ज़ायोनी शासन के अपराधों को रोकने के प्रयासों पर विचार विमर्श करना है।