लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर आयतुल्लाह सीस्तानी के दफ्तर से ताज़ियती पैग़ाम जारी किया गया जो निम्नलिखित है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इंतेहाई रंजो ग़म के साथ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सय्यद हसन नसरुल्लाह और उनके कुछ भाईयों की दर्जनों बेगुनाह नागरिकों के साथ बैरूत के दक्षिणी इलाक़े में दुश्मन ज़ायोनी सेना के घिनौने अपराध के नतीजे में शहादत की ख़बर मिली। यह महान शहीद हाल के दशकों में बेनज़ीर क़यादत की मिसाल थे, जिन्होंने लेबनान की भूमि को आज़ाद कराने के लिए अतिक्रमणकारी ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ जीत में प्रमुख भूमिका निभाई और इराक़ को आतंकवादी संगठन आई.एस.आई.एस के चंगुल से मुक्त करने में इराक़ के लोगों का पूरी ताक़त से साथ दिया और उनका समर्थन किया। उन्होंने फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों की मदद करने में भी शानदार भूमिका निभाई और आख़िरकार अपना क़ीमती जीवन बलिदान कर दिया।
हम इस बड़ी आपदा और बड़े नुक़सान के लिए लेबनान और अन्य मज़लूम देशों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि वह इस महान शहीद को अपनी रहमत में जगह दे और अपने औलिया हज़रत मुहम्मद (स) और अहलेबैत अलैहिमुस्सलाम के साथ आला इल्लीईन में जगह दे और उनके घर वालों और सभी सोगवारों को पुर्सा पेश करते हैं।
इन्ना लिल्लाह व इन्ना इलैहि राजिऊन
24 रबीउल अव्वल 1446
28 सितंबर 2024
दफ़्तर आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी
नजफ़ अशरफ़ (इराक़)