AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

8 अगस्त 2019

1:22:57 pm
967686

बहरैन सरकार, दुश्मनों की चालों में न आए, ईरान की चेतावनी

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बहरैन सरकार की ईरान विरोधी कार्यवाहियों और इस देश के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने मनामा में जहाज़रानी और उड्डयन विभाग की सुरक्षा के बारे में कांफ़्रेंस के आयोजन और बहरैन सरकार की ईरान विरोधी कार्यवाहियों पर प्रतिक्रिया करते हुए स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्यवाहियां, क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को ख़राब करने तथा फ़ार्स की खाड़ी में विदेशी शक्तियों विशेषकर ज़ायोनी शासन के हस्तक्षेप का मार्ग समतल करने का कारण बनेंगी।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बहरैनी अधिकारियों पर बल दिया कि वह इस प्रकार की भड़काऊ और ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्यवाहियों का क्रम बंद करें तथा उन्हें इस प्रकार की बैठकों के आयोजन के बजाए सकारात्मक सोच अपनाने का निमंत्रण दिया।

सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि क्षेत्रीय देशों की सुरक्षा एक दूसरे से जुड़ी हुई है और दूसरों के लिए अशांति पैदा करके अपने लिए सुरक्षा बचाई नहीं जा सकती।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की है कि क्षेत्र के देश युक्ति और दूरदर्शिता से काम लेते हुए क्षेत्र में विदेशी शक्तियों के हस्तक्षेप का रास्ता बंद कर देंगे।

ज्ञात रहे कि बहरैन के विदेशमंत्रालय ने जहाज़रानी और उड्डयन विभाग की सुरक्षा की आड़ में ईरान विरोधी कांफ़्रेंस की मेज़बानी की घोषणा की है। अक्तूबर महीने में मनामा में होने वाली यह कांफ़्रेस वास्तव में पोलैंड की राजधानी वार्सा में जारी वर्ष फ़रवरी में होने वाली ईरान विरोधी बैठक का ही क्रम है।