AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

7 नवंबर 2017

4:04:16 pm
865297

ज़ायरीन की सुरक्षा को लेकर ईरान एवं इराक़ के अधिकारियों का आपसी विचार विमर्श

ईरानी सैन्य अटार्नी ब्रिगेडियर जनरल मुस्तफा मृरादियान एवं ईराक़ी रक्षा मंत्री इरफ़ान अलहयाली ने एक बैठक की। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई, एवं ज़ायरीन की सुरक्षा के लिए भी बातचीत हुई।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार ज़ायरीन की सुरक्षा के लिए ईरान एवं इराक़ के अधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श किया है। चेहलुम के अवसर पर बग़दाद में ईरान के सैन्य दूत ने ईराक़ी रक्षा मंत्री के साथ ज़ाएरीन की सुरक्षा के विषय पर चर्चा की।ईरानी सैन्य अटार्नी ब्रिगेडियर जनरल मुस्तफा मृरादियान एवं ईराक़ी रक्षा मंत्री इरफ़ान अलहयाली ने एक बैठक की। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई, एवं ज़ायरीन की सुरक्षा के लिए भी बातचीत हुई। ईरानी सैन्य दूत ने इराक़ी रक्षा मंत्री को आतंकवादियों पर हुई सफलता की बधाई भी दी।
इससे पहले भी ईरानी और इराक़ी रक्षा मंत्रियों ने ज़ायरीन की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया था।यह वार्ता टेलीफोन के द्वारा की गई थी।ज्ञात रहे कि चेहलुम के अवसर पर समस्त विश्व से ज़ायरीन ईराक़ में इकट्ठा हो रहे हैं।