ईरान के खुज़िस्तान प्रांत के मशहूर आलिम सय्यद अली मोहम्मद मूसवी जज़ायरी का अंतिम संस्कार समारोह क़ुम शहर में मस्जिदे इमाम हसन अस्करी से हज़रत मासूमाए कुम के रोज़े तक किया गया। इस अवसर आयतुल्लाह अहमद ख़ातमी और आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि सय्यद जवाद शहरिस्तानी के साथ उलमा, छात्र और हजारों सोगवार मौजूद थे। 

11 जनवरी 2025 - 13:36