सऊदी अरब पाकिस्तानियों को इराक़ और सीरिया में लड़ने के लिए ख़रीदता है। सऊदी अरब पाकिस्तानी नागरिकों के मासिक वेतन निर्धारित करके उन्हें इराक़ और सीरिया में लड़ने के लिए भेजता है।
रिपोर्ट के अनुसार लेबनान दैनिक “अल-अहेद” ने पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि सऊदी अरब पाकिस्तानी नागरिकों को मक्का-ए-मुकर्रेमा की रक्षा के नाम पर इराक़ और सीरिया रवाना करता है। 
उक्त पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान में सऊदी अरब की ओर से भर्ती का काम अत्यंत गोपनीयता से अंजाम दिया जाता है और हर ऐसे पाकिस्तानी के लिये छह सौ अमेरिकी डॉलर वेतन निर्धारित किए गए हैं और इस संबंध में पाकिस्तानी सुरक्षा केंद्रों ने कुछ कैदियों को आजाद करके सऊदी अरब रवाना किया है।
लेबनानी दैनिक “अल-अहेद” ने पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से किया खुलासा:
सऊदी अरब पाकिस्तानियों को इराक़ और सीरिया में लड़ने के लिए ख़रीदता है।
                        3 जुलाई 2014 - 12:53
                    
                    
                            समाचार कोड: 621108
                        
                     
            सऊदी अरब पाकिस्तानी नागरिकों के मासिक वेतन निर्धारित करके उन्हें इराक़ और सीरिया में लड़ने के लिए भेजता है
 
             
                                         
                                         
                                        