2 जुलाई 2014 - 19:14
सीरिया व लेबनान की सीमा से आतंकवादियों का सफ़ाया।

हिज़बुल्लाह लेबनान नें सीरिया से मिलने वाली लेबनान के सीमाई क्षेत्रों से आतंकवादियों का सफ़ाया करना शुरू कर दिया है।

हिज़बुल्लाह लेबनान नें सीरिया से मिलने वाली लेबनान के सीमाई क्षेत्रों से आतंकवादियों का सफ़ाया करना शुरू कर दिया है। इरना की रिपोर्ट के अनुसार हिज़बुल्लाह लेबनान नें सीरिया से मिलने वाले इन सीमाई क्षेत्रों से, कि जहाँ सीरिया से भागने वाले आतकंवादियों नें शरण लेने की कोशिश की थी, आतंकवादियों का सफ़ाया करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कार्यवाही शुरू की है। इन कार्यवाहियों का उद्देश्य आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह बी करना है। हिज़बुल्लाह लेबनान की तरफ़ से आतंकवादियों का सफ़ाया करने का यह क़दम ऐसी स्थिति में उठाया गया है कि लेबनान की फ़ौज नें भी सीरिया से मिलने वाले पूर्वी क्षेत्रों की सुरक्षा को मज़बूत बनाने के लिये कार्यवाही तेज़ कर दी है।

टैग्स