2 जुलाई 2014 - 00:29
अमरीका इस्लाम और मुसलमानों का हमेशा से दुश्मन रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान के महान शिया आलिमेदीन हुज्जतुल इस्लाम कौसरी नें एक ईरानी न्यूज़ चैनल से बात चीत करते हुए कहा कहा कि इस्लामी प्रतिरोध को निशाना बनाने के लिये अमरीका नें आतंकवादी संगठन दाइश को जन्म दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान के महान शिया आलिमेदीन हुज्जतुल इस्लाम कौसरी नें एक ईरानी न्यूज़ चैनल से बात चीत करते हुए कहा कहा कि इस्लामी प्रतिरोध को निशाना बनाने के लिये अमरीका नें आतंकवादी संगठन दाइश को जन्म दिया है।
इराक़ की वर्तमान स्थिति और ईरान के साथ सम्बंधों में सुधारने के अमरीकी वादों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमरीका के झूठे वादों पर अपनी उम्मीदें लगाएं बैठे हैं जबकि हमारे शहीद जिन्हें अमरीका और उसके साथियों नें क़त्ल किया जिससे उनके ख़ून से आज भी मस्जिदें रंगीन हैं।
उनका कहना था कि हमें अमरीका की पॉलिसी से होशियार रहने के साथ साथ उसके झूठे वादों पर यक़ीन नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अमरीका नें इराक़ के बटवारे और इस देश में नरसंहार करने के लिये दाइश को जन्म दिया है।

टैग्स