मेह्र न्यूज़ एजेंसी ने सना के हवाले से ख़बर दी है कि ट्यूनीशिया के गृह मंत्री लुत्फ़ी बिन जदो नें सरकारी तौर पर स्वीकार किया है कि सीरिया में उसके 400 सलफ़ी वहबी आतंकवादी मारे जा चुके हैं। ट्यूनीशिया के गृह मंत्री नें कहा है कि ट्यूनीशिया के 400 आतंकवादी सीरिये में हथियारबंद आतंकवादियों से जुड़ गए जो सीरिया की फ़ौज और आतंकवादियों के बीच लड़ाई में मारे गए हैं जबकि 460 आतंकवादी सीरिया से वापस अपने देश आ गए हैं जो देश के लिये ख़तरा हो सकते हैं। स्पष्ट रहे कि अमरीका, इस्राईल, सऊदी अरब, क़तर और ब्रिटेन की ख़ुफ़ियां एजेंसियां सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों को धोखा देकर सीरिया रवाना करती हैं जहाँ वह बेगुनाह मुसलमानों का ख़ून बहाने के साथ ख़ुद भी नरक में चले जाते हैं। अमरीका, इस्राईल और उनके कुछ अरब समर्थक देश इस्लामी देशों में आतंकवादियों द्वारा अस्थिरता पैदा करके इस्लामी दुनिया का ध्यान फ़िलिस्तीन से हटाना चाहते हैं और इसमें सलफ़ी वहाबी आतंकवादी उनकी पूरी तरह से मदद कर रहे हैं।
8 जून 2014 - 19:11
समाचार कोड: 614528

ट्यूनीशिया के गृह मंत्री लुत्फ़ी बिन जदो नें सरकारी तौर पर स्वीकार किया है कि सीरिया में उसके 400 सलफ़ी वहबी आतंकवादी मारे जा चुके हैं।