7 जुलाई 2025 - 18:53
यमन के हमलों का निशाना बना जहाज़ डूबने के कगार पर 

याह्या सरीअ ने कहा कि इस जहाज के चालक दल और अन्य लोगों को जहाज से निकाला जा रहा है। लाल सागर में यमन के हमलों का निशाना बने इस जहाज को पहले ही मकबूजा फिलिस्तीन से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी

यमन पर इस्राईल के बर्ब हमलों के बाद लाल सागर में यमन की जवाबी कार्रवाई का निशाना बना जहाज डूबने के कगार पर है। यमन ने ज़ायोनी शासन से जुड़े जहाज को निशाना बनाया है। यमन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर याह्या सरीअ ने खबर देते हुए कहा है कि यमन सेना ने अपने एक सुनियोजित अभियान में ज़ायोनी शासन से जुड़े जहाज मैजिक सीज को हमलों का निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि यह जहाज़ उस कंपनी से जुड़ा हुआ था जिसने मकबूजा फिलिस्तीन जाने की हमारी मनाही की अनदेखी की और यमन सेना का निशाना बना। इस अभियान के बारे में विवरण देते हुए याह्या सरीअ ने कहा कि हमने यमन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले इस जहाज को डायरेक्ट हमलों का निशाना बनाया और यह जहाज़ अब डूब रहा है। याह्या सरीअ ने कहा कि इस जहाज के चालक दल और अन्य लोगों को जहाज से निकाला जा रहा है। लाल सागर में यमन के हमलों का निशाना बने इस जहाज को पहले ही मकबूजा फिलिस्तीन से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी लेकिन उसने यमन सेना की चेतावनियों की अनदेखी की जिसके बाद यमन ने यह कार्यवाही की है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha