5 मई 2025 - 17:11
अबू बकर बग़दादी की पत्नी राष्ट्रपति भवन मे जौलानी की मेहमान

आतंकी गठबंधन HTS के प्रमुख जौलानी के निवास स्थान राष्ट्रपति भवन दमिश्क मे रह रही है जहां से वह हिरासुद्दीन नामक आतंकी संगठन का संचालन कर रही है। 

तकफीरी आतंकी संगठन ISIS के प्रमुख अबु बकर बग़दादी की बेवा इस संगठन के पूर्व कमांडर और अब सीरिया की सत्ता संभाल रहे आतंकी गठबंधन HTS के प्रमुख जौलानी के निवास स्थान राष्ट्रपति भवन दमिश्क मे रह रही है जहां से वह हिरासुद्दीन नामक आतंकी संगठन का संचालन कर रही है। 

अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार मशहूर अरब लेखक मुस्तफा रुस्तम ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हाल ही मे इस्राईल ने सीरियाई राष्ट्रपति भवन पर या उसके आसपास के क्षेत्र में जो हमले किए उनका उद्देश्य "हिरासुद्दीन" नामक मिलिशिया समूह को निशाना बनाना था, जिसका नेतृत्व "सजी अल-दुलैमी" कर रही थी, जो अबू बक्र अल-बगदादी की विधवा है, जो दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन में रहती है। यह इजरायली शासन की ओर से तुर्की तथा सीरिया में तुर्की के सभी प्रयासों के लिए एक और संदेश था।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha