10 अप्रैल 2025 - 14:40
हमास ने अशदूद पर किये जवाबी मिसाइल हमले 

 हमास का कहना है कि जब तक ज़ायोनी सेना आम नागरिकों को निशाना बनाती रहेगी, तब तक जवाबी हमले जारी रहेंगे।

फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास की सैन्य शाखा अल क़स्साम ब्रिगेड ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अशदूद शहर पर मिसाइल हमलों की जानकारी दी है।  हमास ने कहा है कि इस हमले में S55 मिसाइल इस्तेमाल किये गए हैं। हमास ने कहा है कि यह हमले ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार और बर्बर हमलों का जवाब हैं।

 हमास का कहना है कि जब तक ज़ायोनी सेना आम नागरिकों को निशाना बनाती रहेगी, तब तक जवाबी हमले जारी रहेंगे।

स्थानीय सूत्रों ने अशदूद में विस्फोटों और सायरन की आवाजें सुनी हैं, लेकिन ज़ायोनी अधिकारियों की ओर से संभावित नुकसान के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

दूसरी ओर, ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास जारी हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी चिंताजनक है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha