26 दिसंबर 2024 - 13:45
तकफीरी गुटों का चेहरा बेनकाब, बेगुनाह लोगों को दी सड़कों पर फांसी + वीडियो 

तहरीरुश्-शाम के आतंकवादी टार्टस शहर की सड़कों पर गश्त के दौरान नागरिकों को गोलियों से निशाना बना रहे हैं और अत्यधिक क्रूरता का प्रदर्शन करते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से मौत के घाट उतारने मे लगे हुए हैं।


सीरिया पर अमेरिका, इस्राईल और तुर्की की मदद से कब्जा जमाने वाले तकफीरी आतंकी गुट का घिनौना चेहरा धीरे धीरे दुनिया के सामने बेनकाब होने लगा है। तहरीरुश्-शाम के आतंकवादी टार्टस शहर की सड़कों पर गश्त के दौरान नागरिकों को गोलियों से निशाना बना रहे हैं और अत्यधिक क्रूरता का प्रदर्शन करते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से मौत के घाट उतारने मे लगे हुए हैं।