सीरिया में ज़ायोनी अर्दोग़ानी आतंकी गुटों के हमलों और सीरिया के कुछ क्षेत्रों पर नियंत्रण के बाद इराक की सुरक्षा को लेकर सवाल होने लगे हैं। इस संबंध में इराक के विदेश मंत्री फुआद हुसैन ने कहा है कि अगर इराक के खिलाफ कोई दुस्साहस होता है तो हम पूरी क्षमता से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
इराकी विदेश मंत्री ने कहा हम सीरिया के घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं और हम इस पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहे हैं और संबंधित पक्षों के साथ परामर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया सरकार हुम्स और दमिश्क जैसे बड़े शहरों की रक्षा करना चाहती है, और हम सीरिया में सशस्त्र अराजकता को लेकर चिंतित हैं।
फुआद ने कहा कि हम इराक पर किसी भी हमले की अवस्था में पूरी ताक़त से निपटेंगे और अपनी सीमाओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है; सीरिया में इस समय जो त्रासदी हो रही है उसके पीछे कई तरफ के लोग हैं।