6 दिसंबर 2024 - 12:27
सीरिया संकट पर खामोश तमाशाई नहीं रह सकते : हशदुश्  शअबी

कि असली युद्ध इस्लामिक उम्माह और उसके असली दुश्मनों के बीच है। जिन शत्रुओं ने इस उम्मत की भूमि हड़प ली है और इस्लामी राष्ट्रों की मान्यताओं को बदलना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीरिया संकट एक आंतरिक संकट है, लेकिन आतंकवादी समूहों का हिसाब अलग है और हम उनके अतीत और इतिहास को नहीं भूल सकते

मिडिल पूर्वी विशेष कर इराक मे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष मे प्रभावी भूमिका निभाने वाले इराक के अर्धसरकारी सैन्य  संगठन हशदुश्  शअबी ने सीरिया संकट को इस देश का आंतरिक मुद्दा बताते हुए कहा कि सीरिया संकट एक आंतरिक मुद्दा है लेकिन आतंकी संगठनों का हिसाब अलग है उनके संकट और आतंक पर खामोश नहीं बैठा जा सकता। 

हशदुश्  शअबी (पॉपुलर मोबिलाइजेशन कमेटी) के प्रमुख फालेह फ़य्याज़ ने "इराक की सुरक्षा और स्थिरता" पर आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में एक भाषण में कहा कि एक साल पहले क्षेत्र में घटनाएं और संघर्ष, फिलिस्तीन से शुरू हुआ अब इन घटना  ने इस क्षेत्र को एक नए चरण में ला दिया है। 

उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर ने अवैध राष्ट्र के सारे आर्मननों पर पानी फेर दिया और उसी से सदमे मे आए नेतन्याहू ने क्रूरता के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। 

उन्होंने कहा कि असली युद्ध इस्लामिक उम्माह और उसके असली दुश्मनों के बीच है। जिन शत्रुओं ने इस उम्मत की भूमि हड़प ली है और इस्लामी राष्ट्रों की मान्यताओं को बदलना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीरिया संकट एक आंतरिक संकट है, लेकिन आतंकवादी समूहों का हिसाब अलग है और हम उनके अतीत और इतिहास को नहीं भूल सकते ना ही उनके बारे मे चुपचाप बैठ सकते हैं ।