AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

1 अक्तूबर 2024

6:17:14 pm
1490568

तल अवीव समेत कई ज़ायोनी शहरों पर आधे घंटे चली मिसाइल वर्षा

इस्राईल में चारो तरफ खतरे के सायरन गूंजते रहे। अवैध राष्ट्र के आधिकारिक रेडियो ने घोषणा की है कि आधे घंटे के अंदर अंदर 250 से अधिक रॉकेट इस्राईल पर गिरे।

ईरान ने हज़ारों बच्चों समेत लाखों बेगुनाह लोगों के क़ातिल अवैध राष्ट्र इस्राईल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों मिसाइल बरसाए। तल अवीव समेत कई ज़ायोनी शहरों के आसमान की लाइव तस्वीरें दर्शा रही हैं कि ज़ायोनी हत्यारों को दंडित करने के लिए मक़बूज़ा फिलिस्तीन के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मिसाइल दाग़े गए। इस्राईल में चारो तरफ खतरे के सायरन गूंजते रहे। अवैध राष्ट्र के आधिकारिक रेडियो ने घोषणा की है कि आधे घंटे के अंदर अंदर 250 से अधिक रॉकेट इस्राईल पर गिरे। ज़ायोनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि  इन हमलों ने लाखों ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों को सेल्टर होम में छुपने के लिए मजबूर कर दिया है।