source : ابنا
मंगलवार
13 अगस्त 2024
6:37:24 am
1478341
अहलेबैत (अस) समाचार एजेंसी -अब्ना- के अनुसार - ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के उत्तर में खान यूनिस शहर में हमद क्षेत्र को खाली करने की चेतवानी दी है जिसके बाद फ़िलिस्तीनी नागरिक इस क्षेत्र से निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश में भटक रहे हैं।