AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

15 फ़रवरी 2024

4:43:39 am
1437822

मैक्रोन का यूक्रेन दौरा रद्द, जेलेंस्की पर लगे हत्या की साज़िश के आरोप

जेलेंस्की ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन की हत्या का प्लान बनाया था और हमले की निगरानी डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रमुख किरिलो बुडानोव को करनी थी। लेकिन इस साज़िश की जानकारी यूक्रेन आर्मी के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने फ्रांस के राष्ट्रपति तक पहुंचा दी


 इसी हफ्ते यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा रद्द हो गई है। मैक्रोन के दौरे से कुछ दिन पहले ही इस सफर को रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह रूसी मीडिया ने मैक्रोन पर यूक्रेन में जानलेवा हमला होने का डर बताया है।

हालाँकि फ्रांसीसी अधिराकरियों ने दौरा रद्द होने की कोई वजह नहीं बताई है लेकिन रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक मैक्रोन की यह यात्रा यूक्रेन में जानलेवा हमले की आशंका को देखते हुए रद्द की गई है। रूसी मीडिया ने सूत्रों से बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन की हत्या का प्लान बनाया था और हमले की निगरानी डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रमुख किरिलो बुडानोव को करनी थी। लेकिन इस साज़िश की जानकारी यूक्रेन आर्मी के पूर्व कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने फ्रांस के राष्ट्रपति तक पहुंचा दी जिसके बाद उनको यह दौरा रद्द करना पड़ा।

यूक्रेन ने इन दावों को खारिज करते हुए इन्हें झूट और देश के खिलाफ रूसी प्रोपोगेंडा बताया है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय प्रतिनिधि युसोव ने कहा, यह युक्रेन के उपर एक तरह का रूसी मिस इंफॉर्मेशन अटैक है। ऐसे प्रोपोगेंडा करके रूस हमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करना चाहता है।