source : ابنا
रविवार
25 जून 2023
4:12:33 pm
1375241
अहलेबैत अ. वर्ल्ड एसेम्बली:
क़ुमः मीडियाकर्मियों की अहेम बैठक। तस्वीरें 2
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के क़ुम शहर में अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की अध्यक्षता में पहली बार अहलेबैत अ. के पैग़ाम को दुनिया भर में आम करने वाले मीडिया कर्मियों की अहेम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 120 ऐक्टिव मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया जिनमें भारत, पाकिस्तान,बंग्लादेश, म्यांमार और दूसरे देशों के जर्नलिस्ट और रिपोर्टर्स शामिल थे। यह बैठक शनिवार 24 जून 2023 को सम्पन्न हुई।