19 मई 2021 - 18:09
अंसारुल्लाह, फ़िलिस्तीनियों की मदद के लिए आया सामने, यमनी वीरों को अतिग्रहित फ़िलिस्तीन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस्राईल में ख़ौफ़!

अंसारुल्लाह के लीडर ने दसियों हज़ार यमनी वीरों को फ़िलिस्तीन भेजने का प्रोग्राम बनाया है, जिस पर अमल शुरू हो गया है।

यमनी मामलों के टीकाकार सलीम अलमुन्तसिर ने कहा कि अंसारुल्लाह के नेता अब्दुल मलिक बदरुद्दीन हूसी ने काफ़ी पहले दसियों हज़ार की तादाद में यमनी संघर्षकर्ताओं को अतिग्रहित फ़िलिस्तीन भेजने की योजना बनायी थी जिस पर अमल शुरू हो गया है।

मस्जिदुल अक़्सा सहित पूरे अतिग्रहित फ़िलिस्तीन पर आतंकवादी हमलों के मद्देनज़र, यमनी संघर्षकर्ताओं को अतिग्रहित फ़िलिस्तीन भेजने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। यमनी संघर्षकर्ता अतिग्रहित फ़िलिस्तीन और ख़ास तौर पर ग़ज़्ज़ा में अपने भाइयों के ख़िलाफ़ ज़ायोनियों के रक्त पिपासु हमले के मद्देनज़र, अतिग्रहित फ़िलिस्तीन जाएंगे, फ़िलिस्तीनियों को सबक़ सिखाएंगे, मुसलमानों के पवित्र स्थलों को आज़ाद कराएंगे और ज़मीन को उनकी बुराई से पाक करेंगे।