15 शाबान के मुबारक मौके पर हज़ारों आशिक़ाने इमाम मेहदी (अ.ज.) ने पैग़ंबर-ए-आज़म (सल्ल.) स्ट्रीट से मस्जिदे जमकरान तक 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया, ताकि मुन्तज़िरों के इस पवित्र ठिकाने पर हाज़िरी दे सकें। पूरे रास्ते में कैम्प आज सुबह से ही ज़ायरीन की मेहमाननवाज़ी कर रहे हैं, जो इस मिलियनी जश्न में शिरकत के लिए जमकरान पहुंच रहे हैं।
14 फ़रवरी 2025 - 17:22
समाचार कोड: 1527424-