अहले-बैत (अ.स.) समाचार एजेंसी - अबना; हजरत इमाम रज़ा (अ.स.) के हरम के सिलाई सेंटर का उद्देश्य महिलाओं के लिए चादरें सिलना है। इस विभाग में प्रतिवर्ष 5000 चादरें सिली जाती हैं, जिन्हें महिलाएँ इस पवित्र स्थल में दाखिल होने से पहले इमाम के सम्मान और हज़रत फातिमा ज़हरा (स.अ.) का अनुसरण करते हुए पहनती हैं।
21 जनवरी 2025 - 14:07
समाचार कोड: 1524675-