लखनऊ सरफ़राज़गंज में सय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत की सूचना मिलने के कुछ देर बाद क्षेत्र की महिलाऐं मौला अली अलै. के रौज़े में एकत्र हुईं और मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में आलिमाओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनके बलिदान के बारे में बताया अंत में दुआओं के साथ सभा सम्पन्न हुई।
28 सितंबर 2024 - 18:27
समाचार कोड: 1489379