लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक हुसैनिया मोहम्मद अली शाह (छोटा इमामबाड़ा) में रविवार की शाम शहीदों की याद में डूब गई, जहां ऐनुल हयात ट्रस्ट, इदारा इल्म व दानिश, हैदरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, प्रिंट पॉइंट, हुदा मिशन, इलाही घराना, जामिया-तुल-ज़हरा, इदारा-ए-इस्लाह, अल-मुअम्मल कल्चरल फाउंडेशन, विलायत टीवी, ग्राफ एजेंसी, महदीयनज़ ऑर्गनाइजेशन और अवधनामा जैसे दर्जनों धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने "यादे-सफीराने-इंकलाब" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

27 मई 2024 - 05:58