19 रमज़ान के क़रीब आते ही दुनिया भर में और विशेष कर नजफ़े अशरफ में ग़म की फ़िज़ा छा गई है। इमाम अली अ.स. की शहादत की वर्षगांठ और शबे क़द्र की आमद के साथ ही नजफ़े अशरफ में अमीरुल मोमेनीन हज़रत अली अ.स. के रौज़े के गुंबद पर स्याह परचम नस्ब कर दिया गया है।

28 मार्च 2024 - 09:54