AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

3:48:28 pm
999563

अमरीका को इराक़ी संसद ने दिया बड़ा झटका, सैनिकों को बाहर निकालने का बिल किया पारित

इराक़ी संसद ने अपने कार्यवाहक प्रधान मंत्री के आह्वान पर देश से विदेशी सैनिकों को बाहर निकालने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है।

प्रधान मंत्री आदिल अब्दुल मेहदी के आहवान पर इराक़ी संसद ने रविवार को आपात बैठक आयोजित करके विदेशी सैनिकों को इराक़ की सीमाओं से बाहर निकालने का बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया है।

इराक़ी संसद ने यह क़दम शुक्रवार को आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहंदिस की अमरीकी हमले में शहादत के बाद उठाया है।

इस प्रस्ताव में सरकार को आदेश दिया गया है कि वह अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के साथ सैन्य सहयोग बंद कर दे।

ग़ौरतलब है कि अमरीका ने दाइश के ख़िलाफ़ लड़ाई के बहाने इराक़ में अपने फ़ौजी तैनात कर रखे हैं।

संसद द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि दाइश की पराजय के बाद हमें आतकंवादियों से लड़ने के लिए विदेशी सैनिकों की ज़रूरत नहीं है और इराक़ गठबंधन के विमानों के लिए अपनी वायु सीमा बंद कर सकता है।

संसद का कहना है कि सरकार को अपनी सरज़मीन पर विदेशी सैनिकों की उपस्थिति को समाप्त करने के लिए कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए।

इराक़ी संसद ने बग़दाद में अमरीकी हमले की राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में शिकायत करने का भी फ़ैसला लिया है।