AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

3:25:30 pm
999549

रक्षामंत्री का बयान, दुश्मन को जवाब नहीं दिया गया तो वह दुस्साहसी हो जाएगा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षामंत्री ने सारी दुनिया पर बल दिया है कि वह अमरीकी आतंकवाद के मुक़ाबले में अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी करे।

ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी का कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी को आतंकी हमले में शहीद करने की अमरीकी कार्यवाही के सामने पूरी दुनिया ज़िम्मेदार है और उसे अमरीका की इस आपराधिक कार्यवाही के बारे में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक उच्च सैन्य अधिकारी की पड़ोसी देश के सरकारी दौरे के अवसर पर उसके मेज़बानों के साथ हत्या करने का आदेश देना अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है और इतिहास में ऐसे घिनौने अपराध को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है।

ईरान के रक्षा मंत्री ने यह बात बल देकर कही कि अगर इस प्रकार की आपराधिक कार्यवाहियों का ठोस जवाब न दिया गया तो यह घमंडी दुश्मन भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही करने का दुस्साहस पैदा कर लेगा।