AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

3:14:28 pm
999541

ट्रम्प के सिर की क़ीमत जनरल सुलेमानी के जूते के बराबर भी नहीं है, हिज़्बुल्लाह के शेर की दहाड़, अमरीका में भूकंप

हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने रविवार की शाम टीवी पर सीधे प्रसारण होने वाले अपने भाषण में आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल सुलेमानी, इराक़ी हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहंदिस और उनके साथियों की शहादत पर अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा है कि 3 जनवरी से क्षेत्र में एक नए चरण की शुरूआत हो चुकी है।

उन्होंने कहा, मैं शहीद जनरल सुलेमानी के परिवार और उनके बच्चों से कहना चाहता हूं कि जो बात आप लोगों को सांत्वना दे सकती है वह यह है कि आपके पिता शहादत की इच्छा रखते थे और वह उन्होंने प्राप्त कर ली है।

उन्होंने कहा अमरीकी राष्ट्रपति ने जनरल सुलेमानी और उनके साथियों की हत्या का आदेश दिया था और यह अपराध ट्रम्प ने ख़ुद स्वीकार किया है।

नसरुल्लाह का कहना था कि सीरिया, लेबनान, फ़िलिस्तीन, इराक़ और यमन में प्रतिरोध मोर्चे की जीत और अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या के मुख्य कारण हैं।

हिज़्बुल्लाह प्रमुख का कहना था कि ईरान के मुक़ाबले में ट्रम्प की हार भी इस अपराध का एक महत्वपूर्ण कारण है। ट्रम्प की इच्छा ईरान की इस्लामी व्यवस्था को नष्ट करना या कम से कम तेहरान को घुटने टेकने पर मजबूर करना और एक नया समझौता करना था, लेकिन वह अपने इन उद्देश्यों को प्राप्त करने में असफल हो गए हैं।

उन्होंने कहा प्रतिरोध को कमज़ोर करने के अमरीका के समस्त प्रयास विफल हो गए हैं और ट्रम्प को पता है कि ईरान के साथ युद्ध में कितना बड़ा जोखिम है।

नसरुल्लाह का कहना था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि जनरल सुलेमानी के ख़ून का बदला अमरीका के उनके किसी समकक्ष की हत्या करके लिया जा सकता है, लेकिन अमरीका में तो उनके जैसा और उनके स्तर का कोई मौजूद ही नहीं है।

उन्होंने कहाः डोनल्ड ट्रम्प के सिर की क़ीमत जनरल सुलेमानी के जूते के बराबर भी नहीं है, इसलिए उनके ख़ून का न्यायपूर्ण इंतक़ाम अमरीका का इस क्षेत्र से बाहर निकलना ही होगा।