AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

10:57:43 am
999502

यूरोप के अनेक देशों ने जनरल क़ासिम सुलैमानी को शहीद करने की अमरीकी सेना की आतंकी कार्यवाहियों पर चिंता व्यक्त की है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ब्रिटेन ने ईरान की क़ुद्स ब्रिगेड के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बाद मध्यपूर्व में अपने सैन्य अड्डों की सुरक्षा में वृद्धि कर दी है जबकि विदेशमंत्री डोमेनी रूब ने तेहरान और वाशिंग्टन,  दोनों से धैर्य से काम लेने और क्षेत्र में तनाव की समाप्ति की ओर क़दम बढ़ाने पर बल दिया है।

दूसरी ओर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रमुख जेर्मी कोरबन ने जनरल क़ासिम सुलैमानी को शहीद करने की अमरीकी आतंकी कार्यवाही की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार को तेहरान और वाशिंग्टन दोनों से धैर्य से काम लेने की अपील करने के बजाए, अमरीका की इस कार्यवाही की निंदा करनी चाहिए।

फ़्रांस ने इराक़ में अमरीकी सेना की आपराधिक कार्यवाही और क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर की हत्या को चिंताजनक क़रार दिया है। विदेशमंत्रालय में फ़्रांस सरकार की सलाहकार एमली दो मोन्शलेन ने अपने इन्टरव्यू में कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के बाद इराक़ की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।

जर्मनी ने भी वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यपूर्व में स्थिति ख़तरनाक हद तक बिगड़ चुकी है और क्षेत्र में विवाद का केवल कूटनयिक हल संभव है।