AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

10:42:23 am
999491

इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के एक वरिष्ठ कमान्डर का कहना है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के बाद अमरीका ने 16 देशों से मध्यस्थता करके अपील की ताकि ईरान कुछ न करे या अगर कुछ करे तो किसी अमरीकी नेता की हत्या कर दे।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार आईआरजीसी के वरिष्ठ कमान्डर जनरल अहमद रज़ा पूरदस्तान ने वरामीन क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कहा कि अमरीका ने क्षेत्र को अशांत करने के लिए 7 ट्रिलियन डॉलर ख़र्च किए लेकिन क़ासिम सुलैमानी ने अमरीका की समस्त योजनाओं पर पानी फेर दिया।

उनका कहना था कि ट्रम्प प्रशासन के महाभियोग की वजह से ट्रम्प और उनकी सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए बहुत कड़ी कार्यवाहियां अंजाम देने वाले हैं क्योंकि सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की विफलताएं, ट्रम्प और उनकी सरकार से जुड़ी हुई है।

उनका कहना था कि जनल क़ासिम सुलैमानी की हत्या देश के लिए बहुत कठिन थी किन्तु आप विश्वास करें कि जनरल क़ासिम सुलैमानी का ख़ून बर्बाद नहीं जाएगा और अमरीकी कार्यवाहियों का कड़ाई से जवाब दिया जाएगा।

उनका कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी का नाम और उनकी याद कभी भी भुलाई नहीं जा सकती, जनरल क़ासिम शहीद हो गये लेकिन पांच करोड़ से अधिक क़ासिम सुलैमानी अस्तित्व में आ गये।