AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 जनवरी 2020

10:41:04 am
999490

ट्रम्प की धमकी पर ईरानी सेना प्रमुख की कड़ी चेतावनी, 5-2 टारगेट का निर्धारण हम करेंगे

ईरान के सेना प्रमुख जनरल अब्दुल रहीम मूसवी ने अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ईरान में 52 ठिकानों पर हमले की धमकी के जवाब में कहा है कि जल्दी ही स्पष्ट हो जाएगा कि 5 और 2 की गिनती का संबंध कहां से होगा।

ग़ौरतलब है कि ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने जनरल सुलेमानी और उनके साथियों की मौत का बदला लेने के लिए कोई कार्यवाही की तो अमरीका तुरंत ईरान में 52 टारगेटों पर हमला करेगा।

जनरल मूसवी ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प की धमकी के जवाब में कहाः अमरीकियों के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य के बाद विश्व समुदाय के निकट उनकी छवि बहुत ख़राब हो चुकी है, जिसमें सुधार के लिए वे इस तरह की धमकियां दे रहे हैं। जनरल सुलेमानी पर हमला करके उन्होंने एक बहुत ही घृणित और अनुचित कार्य किया है। अब वे अपने इस अपराध से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की धमकियां दे रहे हैं। लेकिन भविष्य में एक संभावित झड़प में, हालांकि मेरे विचार में उनमें इसका साहस कम ही है, स्पष्ट हो जाएगा कि यह 5 और 2 की गिनती का संबंध कहां से होगा।

 

  

 

उन्होंने कहा कि शहीद होना प्रतिरोध मोर्चे में शामिल हर सैनिक और योद्धा की इच्छा है और हमें मौत से डराया नहीं जा सकता।

अमरीकी राष्ट्रपति ने रविवार की सुबह लगातार दो ट्वीट करके संभावित ईरानी जवाबी कार्यवाही के मद्देनज़र एक बार फिर ईरान पर दुनिया के सबसे आधुनिक हथियारों से हमला करने की धमकी दी है।

ट्रम्प का कहना है कि अगर ईरान ने जनरल सुलेमानी समेत अपने वरिष्ठ कमांडरों की मौत का बदला लेने के लिए अमरीका के किसी सैन्य अड्डे पर हमला किया तो हम उन्हें ऐसी मार मारेंगे, जैसी मार उन्होंने पहले कभी नहीं खाई होगी।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के बग़दाद एयरपोर्ट के निकट अमरीकी ड्रोन हमले में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल सुलेमानी, इराक़ की हशदुश्शाबी फ़ोर्स के डिप्टी कमांडर अबू मोहंदिस और उनके साथियों की मौत के बाद, ईरानी अधिकारियों ने अमरीका को कड़ी जवाबी कार्यवाही की चेतावनी दी थी।

ट्रम्प ने अपनी ताज़ा धमकी में कहा हैः “अमरीका ने हथियारों और सैन्य उपकरणों पर 2 ट्रिलियन डॉलर ख़र्च किए हैं। दुनिया में हम सबसे शक्तिशाली और बेस्ट हैं। अगर ईरान ने अमरीकी सैन्य अड्डे पर हमला किया तो हम उनके लिए नए सुन्दर हथियार भेजेंगे... और बिना किसी हिचकिचाहट के।”

अमरीकी राष्ट्रपति की धमकियों पर अमरीका के कई नेता अपनी कड़ी नाराज़गी जता रहे हैं।

इसी साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, जो बाइडन ने अमरीकी राष्ट्रपति की इस धमकी को "ख़तरनाक और ग़ैर जिम्मेदाराना" बताया है।