AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

4 जनवरी 2020

1:10:27 pm
999246

विदेशी बलों का हस्तक्षेप ही क्षेत्र में तनाव का मुख्य कारणः जवाद ज़रीफ़

विदेशमंत्री ज़रीफ़ का कहना है कि विदेशी बलों का हस्तक्षेप ही क्षेत्र में तनाव का मुख्य कारण है।

जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि तेहरान, क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का इच्छुक नहीं है।  उनका कहना था कि क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति ही यहां की अस्थितरता और तनाव का कारण है।  मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को तेहरान में क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी के साथ भेंट में आईआरजीसी की क़ुदस ब्रिगेड के जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत का ज़िम्मेदार अमरीका को बताया।  उन्होंने कहा कि उसको इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।

इस भेंटवार्ता में क़तर के विदेशमंत्री ने इस घटना के बाद क्षेत्रीय परिवर्तनों को चिंतित करने वाला बताया।  उन्होंने कहा कि इस तनाव को कम करने के लिए कोई शांतिपूर्ण मार्ग ढूंढा जाए।  ईरान और क़तर के विदेशमंत्रियों ने हालिया क्षेत्रीय परिवर्तनों के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय विषयों पर ही विचार-विमर्श किया।