AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

4 जनवरी 2020

12:43:03 pm
999237

अमरीका के चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल मार्क ए. मिले Mark A. Milley ने कहा है कि ईरान की संभावित कार्यवाही को कम करने के प्रयास करेंगे।

रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार जनरल मार्क ए. मिले ने शनिवार को कहा है कि ईरान की आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के बाद तनाव बहुत बढ़ गया है।

अमरीका के चीफ आफ आर्मी स्टाफ ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बारे में दावा किया कि वे क्षेत्र  में अमरीकी हितों के विरुद्ध कार्यवाहियां करने की योजना बना रहे थे इसलिए उन्हें लक्ष्य बनाया जाना चाहिए था।  मार्क मिले के अनुसार फिलहाल तनाव बहुत है।  ज्ञात रहे कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बाद ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद ने घोषणा की है कि इसका बदला लेकर रहेंगे।