AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

3 जनवरी 2020

5:21:15 pm
998896

जनरल सुलेमानी की शहादत के बाद इस्राईल में हाई अलर्ट जारी, अमरीका ने अपने नागरिकों को इराक़ छोड़ने का दिया आदेश

शुक्रवार को अमरीकी हमले में वरिष्ठ ईरानी और इराक़ी सैन्य कमांडरों की मौत के बाद इस्राईल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं इस्राईली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के ग्रीस की अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर तेल-अवीव वापस लौटने की ख़बर है।

इस्राईली मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, नेतनयाहू गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने एथेंस पहुंचे थे। ग्रीस से वापस लौटने से पहले इस्राईली प्रधान मंत्री ने कहा कि इस्राईल ने मध्यपूर्व में एक गठबंधन का गठन किया है, एक ऐसा गठबंधन जो इस्राईल के ऊर्जा भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और इससे इस्राईल क्षेत्र में एक ऊर्जा शक्ति बनने जा रहा है।

दूसरी ओर बग़दाद में अमरीकी हमले में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ के अल-हशदुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू अल-मोहंदिस की शहादत के बाद, वाशिंगटन ने एक बयान जारी करके अपने नागरिकों को तुंरत इराक़ छोड़ने का आदेश दिया है।