AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

12 दिसंबर 2019

1:09:03 pm
993377

सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों में ईरान की भूमिका के लिए पर्याप्त सुबूत नहीं हैं, राष्ट्र संघ

संयुक्त राष्ट्र संघ के निरीक्षकों ने सऊदी अरब का दौरा करने के बाद एलान किया है कि उन्हें इस बात का कोई सुबूत नहीं मिला है कि सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले ईरान ने किए थे।

राष्ट्र संघ के निरीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि वे वाशिंगटन और रियाज़ के उन दावों की पुष्टि नहीं कर सकते, जिसमें सऊदी तेल कंपनी अरामको पर हवाई हमलों के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया गया था।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़, राष्ट्र संघ के निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्र संघ इस आरोप की पुष्टि नहीं कर सकता कि सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर ईरान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे।

ग़ौरतलब है कि 14 सितम्बर को सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर भीषण हवाई हमलों की ज़िम्मेदारी यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने ली थी। इसके बावजूद, अमरीका और सऊदी अरब ने ईरान को इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था।